छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Traffic mismanagement in Dhamtari: धमतरी में यातायात व्यवस्था बदहाल, लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं - लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

धमतरी में सड़क हादसे और मौत मानो रोज की बात हो चुकी है. लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस हादसों को रोक नहीं पा रही है.अब धमतरी के लोग सड़कों पर दहशत में रहने लगे है. प्रशासन भी व्यवस्था को सुधारने की बात कही रही है. धमतरी अपने पर्यटन स्थलों के लिए बेहद प्रसिद्ध है. लेकिन यहां लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ है.

Traffic mismanagement in Dhamtari
धमतरी में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

By

Published : Jan 31, 2023, 8:11 PM IST

धमतरी में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

धमतरी: हाल ही में पुलिस ने यातायात सप्ताह मनाया. जिसके बाद भी जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं. पुलिस समझ नहीं पा रही है कि आखिर इस चुनौती से कैसे निपटा जाए. ये समस्या आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी है.

बाईपास का काम 4 साल से अधूरा:इन्ही हादसों को रोकने करीब 20 साल पहले से बाईपास सड़क की मांग उठ रही है. केंद्र सरकार ने मांग तो मान ली. बाईपास का निर्माण भी शुरू हो चुका है. लेकिन करीब 4 साल से सड़क अधूरी की अधूरी है. रायपुर से बस्तर और तेलंगाना के बीच. रोजाना हज़ारों की संख्या में ट्रक, बस और छोटे वाहन चलते हैं. जो धमतरी शहर से होकर गुजरते है और अक्सर इन वाहनों की चपेट में दोपहिया सवार आ जाते है. कोई घायल होकर अस्पताल पहुंचता है, तो किसी की दर्दनाक मौत हो जाती है. कभी एनएच 30 पर तेज रफ्तार में दो वाहन टकरा जाते है. तो कभी बाइक सवार रौंदे जाते है. धमतरी में 1 जनवरी से 30 जनवरी के बीच 36 सड़क दुर्घटना हुई है जिनमे 14 मौत हुई है. वहीं 28 घायल है.

पुलिस समीक्षा की बात कर रही:अब सवाल ये उठता है कि धमतरी में जो पुलिस और प्रशासन क्या कर रहा है. पुलिस भी इन सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित है. हाल ही में यातायात सप्ताह मनाया गया. 7 दिनों तक अलग अलग आयोजन हुए. लोगों को जागरूकता की घुट्टी पिलाई गई. इस से पहले बड़े अधिकारी सड़क पर उतरे और ब्लैक स्पॉट ढूंढे, यातायात पुलिस लगातार सड़क पर सायरन बजती फिरती है. लेकिन इन सारी कवायदों का नतीजा शून्य ही रहा. अब पुलिस फिर से इस समस्या की समीक्षा करने की बात कह रही है.


पुलिस ध्यान नहीं दे रही :शहर के समाजसेवी शिवा प्रधान ने बताया कि "शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. लोग बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं. पुलिस ध्यान नहीं दे रही है. चौक चौराहों पर यतायात व्यवस्थित नहीं है. बीच सड़क पर ट्रकें खड़ी रहती है. पुलिस यातायात की कोई गाड़ी भी नहीं घूमती. पूरे धमतरी शहर में यातायात ठप है."

एसपी को जमीन पर आकर काम करने की जरूरत :स्थानीय निवासी कोमल सम्भाकर ने बताया कि "शहर में लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इसके लिए यातायात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है. स्थानिय एसपी को जमीन पर आकर काम करने की जरूरत है. बाईपास का काम भी धीमी गती से चल रहा है. जिसका भी कोई देख रेख नहीं कर रहा है. अपने मनमाने तरीके से वहां काम चल रहा है."

बाईपास का काम बाहद धीमी गती से चल रहा है:स्थानीय निवासी कोमल सम्भाकर ने बताया कि "बाईपास का काम बाहद धीमी गती से चल रहा है. जिस वजह से भारी वाहन शहर के भीतर आती है. जिससे लोगों की तकलीफ भढ़ती है. शहर के रास्ते सकरे हो गए हैं. जहां यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है."

यह भी पढ़ें: Accident in dhamtari : अपनी ही गाड़ी से ड्राइवर ने बुला ली मौत

एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है:एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि "पुलिस ने ब्लैक स्पाट चिन्हांकित किए हैं. जहां कार्रवाई चल रही है. एमवी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. जहां भी ट्रैफिक में अव्यवस्था की शिकायत आ रही है. वहां थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. NHAI से बात कर जल्द से जल्द बाईपास का कीम पूरा करने की मांग की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details