धमतरी: धमतरी नगर निगम का एक कॉम्प्लेक्स 10 साल बाद भी अधूरा है. व्यापारियों से निगम का अनुबंध भी अब एक्सपायर हो चुका (Traders waiting for shopping complex in Dhamtari) है. व्यापारी नई दुकान की चाभी चाहते हैं. लेकिन निगम और ठेकेदार दोनों ही चाबी की जगह सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. निगम की उदासीनता के कारण 10 साल में भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. व्यापारियों से नगर निगम ने 9 महीने पहले चाभी सौंपने का वादा किया था, जो कि अब भी अधूरा है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, धमतरी के हृदय स्थल बालक चौक पर ये बिल्डिंग अब बन रही है. 10 साल से ये बन ही रही है. पहले यहां दो मंजिला इमारत थी, जिसमें कई दुकानें हुआ करती थी. भवन जर्जर होने के बाद 2013 में निगम ने इसे तोड़ने का फैसला लिया. यहां काबिज व्यापारियों से निगम का अनुबंध हुआ. एक तय समय सीमा में नए भवन की नई दुकान की चाभी सौंपने का वादा किया गया. तब से यहां के व्यापारी किराए की दुकान में व्यापार कर रहे हैं. आज 10 साल बीत जाने के बाद भी नए कॉम्प्लेक्स में काम अधूरा ही है.