छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंखों से हटते नहीं हैं गंगरेल बांध के ये खूबसूरत नजारें, जिसे कैमरे में कैद करते हैं सैलानी - पर्यटन केंद्र

गंगरेल बांध में आने वाले सैलानियों के लिए और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

गंगरेल बांध के ये खूबसूरत नजारें

By

Published : Aug 16, 2019, 3:19 PM IST

धमतरी:गंगरेल बांध में आने वाले सैलानियों को सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. बांध के करीब सुविधायुक्त गार्डन और अन्य सुविधाएं सैलानियों के लिए बनाई जा रही है. आने वाले दिनों में चौपाटी सहित पुलिस सहायता केंद्र से लेकर व्यू प्वॉइंट भी बनाया जाएगा. जहां सैलानियों के लिए खड़े होकर नजारा देखने की सुविधा मिलेगी.

गंगरेल बांध के ये खूबसूरत नजारें, जिसे कैमरे में कैद करते हैं सैलानी

बता दें कि पिछले कुछ सालों से गंगरेल बांध प्रदेश के बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है. यहां अन्य प्रदेशों के भी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. इसे देखते हुए यहां पर्यटन मंडल के साथ ही जल संसाधन, वन विभाग और जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर सुविधाएं विकसित करने के प्रयास में लगे हैं.

पढ़ें :गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

और भी मिलेंगी सुविधाएं

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण बांध के दोनों छोर पर बने गार्डन कम पड़ने लगे हैं. ऐसे में जल संसाधन विभाग ने यहां पार्किंग स्थल के आगे खाली पड़ी जमीन पर एक और सुविधायुक्त गार्डन विकसित किया है, जहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें :गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

श्रद्धालुओं के लिए है मां अंगारमोती मंदिर

यहां वाटर स्पोर्टस के अलावा एडवेंचर भी है. श्रद्धालुओं के लिए मां अंगारमोती मंदिर भी है. यहां चारों तरफ फैली हरियाली पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details