धमतरी:जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्रामीण अवैध रेत खनन को लेकर काफी परेशान हो गए हैं. भारी भरकम हाइवा चलने से सड़कों की हालत काफी दयनीय हो गई और लगातार हादसे भी हो रहे हैं. जिसके चलते भेंडरी के ग्रामीण पैरी नदी से रेत की अवैध निकासी बंद करने की मांग करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.
मगरलोड क्षेत्र के दमकडीह, मोहरेगा और परेवाहीह स्थित पैरी नदी से काफी दिनों से रेत का अवैध खनन कर हाइवा से निकासी किया जा रहा है. जिसके कारण ग्राम भेंडरी से खिसोरा जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जहां कीचड़ और पानी भरा हुआ है. कई बार इन गड्ढों में बड़ी गाड़ियां भी फंस जाती है, जिसे निकालना भी मुश्किल हो जाता है. राहगिरों के साथ ही बाइक सवार लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.