धमतरीः प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को महत्व देने के लिए कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ आईईपीएल की तर्ज पर CPL (Chhattisgarh Premier League) का आयोजन कर रही है. इसके लिए विभिन्न जिलों से 14 मार्च को खिलाड़ियों की नीलामी की गई. जिसमें धमतरी जिले के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें धमतरी के जय सोनी, कुरूद के प्रथम बजाज और मंदरौद के युवराज साहू शामिल है. तीनों खिलाड़ियों को दुर्ग की टीम ने खरीदा है. ये खिलाड़ी रायपुर में अपनी टीम के साथ मैच के प्रैक्टिस में जुट गए हैं.
1 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगा टूर्नामेंट
कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन और धमतरी जिला अध्यक्ष तरुण राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी. जिसे जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह टूर्नामेंट 1 अप्रैल से 18 अप्रैल से तक खेला जाएगा.