छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CPL T-20 में धमतरी जिले के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह - छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) में धमतरी जिले के तीन खिलाड़ियों का जगह मिली है. चयनित तीनों खिलाड़ी दुर्ग की टीम का हिस्सा बनेगें.

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग, Chhattisgarh premier league
CPL T-20 में धमतरी जिले के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह

By

Published : Mar 25, 2021, 5:13 PM IST

धमतरीः प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को महत्व देने के लिए कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ आईईपीएल की तर्ज पर CPL (Chhattisgarh Premier League) का आयोजन कर रही है. इसके लिए विभिन्न जिलों से 14 मार्च को खिलाड़ियों की नीलामी की गई. जिसमें धमतरी जिले के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें धमतरी के जय सोनी, कुरूद के प्रथम बजाज और मंदरौद के युवराज साहू शामिल है. तीनों खिलाड़ियों को दुर्ग की टीम ने खरीदा है. ये खिलाड़ी रायपुर में अपनी टीम के साथ मैच के प्रैक्टिस में जुट गए हैं.

1 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगा टूर्नामेंट

कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन और धमतरी जिला अध्यक्ष तरुण राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी. जिसे जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह टूर्नामेंट 1 अप्रैल से 18 अप्रैल से तक खेला जाएगा.

CPL-T20 में अपना दमखम दिखाएंगे सूबे के क्रिकेटर

प्रदेश के खिलाड़ियों को मिल रहा महत्व

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक अवसर है. जिसमें खिलाड़ी की अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाकर पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश में पहचान बना सकते हैं. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों को महत्व दिया जा रहा है. जिसमें शहर के खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल रहा है. सीपीएल में खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर, संभाग स्तर से होते हुए राज्य स्तर पर किया गया है. इसमें खिलाड़ियों और टीमों का ऑक्शन किया जा चुका है. CPL में प्रदेश की 8 टीमें भिलाई, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, दुर्ग और बस्तर टीम हिस्सा ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details