छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में पुरानी रंजिश को लेकर टंगिया से हमला, तीन लोग घायल

धमतरी में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने तीन लोगों पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला जिले के कुरुद थाना अंतर्गत ग्राम बिरेतरा की है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर लिया है.

Three people injured in an attack in Dhamtari
धमतरी में हमले में तीन लोग घायल

By

Published : May 10, 2021, 12:33 PM IST

धमतरी:जिले कुरुद थाना अंतर्गत ग्राम बिरेतरा में पुरानी दुश्मनी को लेकर पड़ोसी ने तीन लोगों पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया. घटना में तीनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वारदात में दूसरा पक्ष भी घायल हुआ है. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.

वैक्सीनेशन सेंटर में बदइंतजामी की रिपोर्टिंग से भड़के विधायक विकास उपाध्याय, ETV भारत के पत्रकार को कवरेज से रोका

घर के सामने मवेशी बांधने को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद

कुरूद पुलिस के मुताबिक, ग्राम बिरेतरा के रिटायर्ड फौजी गोविंद शरण साहू और देवव्रत साहू एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों का घर अलग-बगल में है. दोनों के बीच घर के सामने मवेशियों को बांधने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी बात पर शनिवार को दोनों पड़ोसियों में विवाद हुआ. इसी दौरान देवव्रत का बेटा टिकेश्वर साहू तैश में आकर टंगिया से गोविंद, उसकी पत्नी गुलायची बाई और बेटे उदयकृष्ण पर वार कर दिया. हमले में तीनों के सिर, हाथ और अन्य जगहों पर चोटें आई है. खून से लथपथ तीनों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों खतरे से बाहर हैं. मारपीट में दूसरे पक्ष के देवव्रत, उसकी पत्नी गीताबाई और बेटी प्रियंका को भी चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही कुरूद थाने से पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया है.

बिहार की बिजली कंपनी और रोड कॉर्पोरेशन के फर्जी चेक से छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी

आपसी रंजिश में हत्या या हमले का ये कोई नया मामला नहीं

आपसी रंजिश में हमला या हत्या करने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. जांजगीर में भी मार्च महीने में पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को जहर देकर मारने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. दोस्तों ने पुरानी रंजिश में हाजमे की गोली बताकरजहर खिलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details