धमतरी:प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से वनांचल में बाढ़ जैसे हालात हैं. शहर के गंगरेल बांध सहित जिले के दूसरे बांध लबालब हैं. लगातार बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते रविवार को बांध से पानी छोड़ दिया गया है. बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं. गंगरेल बांध से 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो आगे महानदी में डिस्चार्ज हो रहा है.
बताया जा रहा है कि गंगरेल बांध के पेन स्टॉक से 1 हजार 650 क्यूसेक और गेट नंबर 7,8,9 से 6 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. जिला प्रशासन ने ये फैसला पानी की आवक की स्थिति के हिसाब से लिया है. आने वाले दिनों में पानी की आवक को देखते हुए बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है.
पढ़े:सूखा नाला बैराज: उफान पर नदी-नाले, ताक पर सुरक्षा व्यवस्था