छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश की पानी से लबालब हुआ बांध, खोले गए गंगरेल डैम के तीन गेट - जल संसाधन विभाग

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले के बांध लबालब भर चुके हैं. धमतरी के गंगरेल बांध में ज्यादा पानी हो जाने से बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं.

gates of Gangrel dam opened
खोले गए गंगरेल बांध के गेट

By

Published : Aug 30, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 9:26 PM IST

धमतरी:प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से वनांचल में बाढ़ जैसे हालात हैं. शहर के गंगरेल बांध सहित जिले के दूसरे बांध लबालब हैं. लगातार बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते रविवार को बांध से पानी छोड़ दिया गया है. बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं. गंगरेल बांध से 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो आगे महानदी में डिस्चार्ज हो रहा है.

खोले गए गंगरेल बांध के गेट

बताया जा रहा है कि गंगरेल बांध के पेन स्टॉक से 1 हजार 650 क्यूसेक और गेट नंबर 7,8,9 से 6 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. जिला प्रशासन ने ये फैसला पानी की आवक की स्थिति के हिसाब से लिया है. आने वाले दिनों में पानी की आवक को देखते हुए बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है.

पढ़े:सूखा नाला बैराज: उफान पर नदी-नाले, ताक पर सुरक्षा व्यवस्था

लगातार बढ़ रहा जलस्तर

लगातार हो रही बारिश से जिले के सभी बांधों में लगातार पानी जमा हो रहा है. मुरुमसिल्ली के 32 साइफन एक दिन पहले ही खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही सोंढूर के 5 और दुधावा का 3 गेट भी खोल दिया गया है. करीब 32 टीएमसी जलभराव वाले गंगरेल बांध में हालिया सूरत में 90 प्रतिशत से ज्यादा यानि करीब 29 टीएमसी जलभराव हो चुका है. हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में गंगरेल के सभी गेट खोले जा सकते हैं.

ताटीय इलाकों में अलर्ट

गंगरेल के गेट खोले जाने की सूचना पहले जल संसाधन महकमें ने पुलिस विभाग को दे दी थी. ताकि तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया जा सके. फिलहाल नदी किनारे इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details