धमतरी : केंद्र सरकार की भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कई सड़कें बन रही है. इनमें से एक सड़क धमतरी जिले के कुरुद इलाके से गुजर रही है. जो राजधानी रायपुर को विशाखापटनम से जोड़ेगी. सड़क निर्माण का काम ठेके पर दिया गया है. जिन गांवों से होकर सड़क गुजरेगी वहां रास्ते में आने वाले बड़े छोटे पेड़ों और वृक्षों को भी हटाना होता है. इसके लिए भी अलग से अनुमति की जरूरत होती है. अगर पेड़ वन भूमि पर है तो वन विभाग अनुमति देता है. अगर राजस्व की भूमि पर हो तो कलेक्टर से अनुमति लेनी होती है.
वनविभाग की निगरानी में ही कटते पेड़ : अनुमति कही से भी लिया जाए. पेड़ों को काटने या उखाड़ने का काम वन विभाग अपनी निगरानी में करवाता है. उनका हिसाब भी रखता है. धमतरी डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि ''धमतरी कलेक्टर ने वनविभाग को इन पेड़ों को काटने की अनुमति भी दे रखी थी. लेकिन इस से पहले की वनविभाग अपनी कार्रवाई शुरू करता. कुरुद इलाके में इन तमाम कायदों को दरकिनार रख कर. ठेकेदार ने 1 हजार 77 पेड़ पर अपनी जेसीबी लगवा कर उखड़वा दिए. उखड़े हुए पेड़ों को मौके पर ही छोड़ दिया. वो पेड़ अब वहां नहीं है. या तो उन्हें बेच दिया गया है या वो चोरी हो गए.''