धमतरी:आमापारा में एक मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी रफीक खान और विशाल बंजारे को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. आरोपियों के कब्जे से जेवरात के साथ नकदी भी जब्त किया गया है.
धमतरी: चोरी के लाखों रुपये के जेवरात के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - lakhs of rupees
धमतरी में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन शहर में चोरी की वारदातें हो रही है. नया मामले में चोरों ने आमापारा में एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इस मामले में पुलिस ने चोरी के गहने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लाखों रुपये के साथ कई जेवरात पार
दोनों आरोपी साल्हेवार पारा धमतरी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दोनों आदतन अपराधी है. फिलहाल दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जब ये घटना हुई थी मकान मालिक बलदेव सोनी भाईदूज पर गरियाबंद के पांडुका गए थे. इस दौरान घर में कोई नहीं था. जिसके चलते मकान सूना था और इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था.