छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari New Year 2022: नए साल में पर्यटन स्थलों पर उमड़ेगी लोगों की भीड़, गाइडलाइन तोड़ा तो होटल संचालक पर हो जाएगी कार्रवाई - धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर

नए साल आने में कुछ घंटे बाकी है. इसके लिए कटडाउन भी शुरु हो गया है. धमतरी में नए साल पर कई पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना (Possibility Of Huge Crowd In Tourist Places Of Dhamtari) है. धमतरी प्रशासन ने अभी से तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि कहीं गाइडलाइन को तोड़ा, तो सबसे पहले होटल संचालक पर एक्शन (Action on hotel operator) लिया जाएगा.

tourist places of dhamtari
धमतरी पर्यटन स्थल

By

Published : Dec 31, 2021, 7:05 PM IST

धमतरी: नए साल 2022 के स्वागत में धमतरी के पर्यटन स्थलों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना (possibility of huge crowd in tourist places of dhamtari) है. खास तौर पर गंगरेल बांध पर. जैसा कि हर नए साल पर होता आया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं. बड़ी संख्या में लोगों के आने से पार्किंग और सुरक्षा एक चुनौती रहती है. धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर (Dhamtari SP Prafulla Thakur) ने बताया कि कहीं भी अव्यवस्था न हो, इस हिसाब से तैयारी की गई है. धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा (Dhamtari Collector PS Elma) ने कोरोना संक्रमण के बीच नए साल के जश्न को कोविड गाइडलाइन के दायरे में मनाने की अपील की है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि कही गाइडलाइन को तोड़ा तो उस होटल संचालक पर पहली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:सीएम बघेल का बेमेतरा दौरा, राज्यस्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में हुए शामिल

प्रदेश में धमतरी जिला पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थान

धमतरी जिला पर्यटन (Dhamtari District Tourism) के लिहाज से पूरे प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ऐसे में सैलानी यहां गंगरेल बांध सहित अन्य प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. वह परिवार सहित नये साल को सेलिब्रेट करते है. जिसके चलते सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारी की जाती है. ताकि यहां आने वाले सैलानियों को किसी तरह की परेशानी या उनके साथ अप्रिय घटना घटित न हो. इस बार भी नये साल को लेकर धमतरी पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला पुलिस महकमा अलर्ट मोड में है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

नक्सली इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने शहर के तमाम चौक-चैराहों पर जवान तैनात कर दिए हैं. इस सम्बन्ध में एसपी का कहना है कि नए साल को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है. होटल, ढाबा सहित पर्यटन स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है. वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. नए साल के जश्न को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से मनवाने के लिए धमतरी पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस अलर्ट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details