छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः सूने मकान पर चोरों का धावा, लगाया ऐसा जुगाड़ की पुलिस है हैरान - आकाश गंगा हाऊसेस

धमतरी में चोरों के एक गिरोह ने 10 दिनों में 6 चोरियों को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया चोर चोरी के दौरान ट्रैकिंग के डर से मोबाइल नहीं रखते हैं. पुलिस अब तक चोरों को पकड़ पाने में नाकाम है.

Theft incidents increased in Dhamtari
धमतरी में एक के बाद एक हो रही चोरियां

By

Published : Nov 28, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 12:04 AM IST

धमतरीः शहर में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. इस कारण शहरवासियों में खौफ बना हुआ है. बुधवार की रात चोरों ने एक बार फिर सूने घर को अपना निशाना बनाया है. आकाश गंगा हाऊसेस कॉलोनी के पास एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया.

धमतरी में एक के बाद एक हो रही चोरियां

बीते 10 दिनों में चोरों के एक गिरोह ने 6 चोरियों को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक चोरों ने दुकान और सूने मकान में चोरी को अंजाम दिया है, जो पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनी हुई है.

सूने घर में चोरी को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि जिस मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है वह एक डॉक्टर का घर है.डॉक्टर पूरे परिवार के साथ बीते 6 दिनों से कोलकाता गया हुआ था, जिसकी भनक चोरों को लग गई. पुलिस ने बताया कि चोरों ने घर के दरवाजों को तोड़कर मकान में प्रवेश किया. मकान के हर कमरे और हर आलमारी को खंगाला और जो समान हाथ लगा उसे उठाकर ले गए. घर से कितने की चोरी हुई, ये साफ नहीं है. हालांकि मकान में CCTV कैमरा लगा हुआ है, लेकिन बिजली का मेन स्वीच बंद होने की वजह से कैमरा बंद था.

चोर नहीं छोड़ते सुराग
पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह को शहर के हर सूने मकान की पहले से खबर रहती है. गिरोह हर चोरी के बाद घर में पत्थर छोड़ कर जाता है, ये गिरोह अपने साथ कोई भी मोबाइल फोन नहीं रखता, जिससे पुलिस के लिए उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल हो गया है.

राजधानी पुलिस से किया संपर्क
रायपुर में कुछ दिन पहले इस तर्ज पर चोरियां हुई थी, इस वजह से अब धमतरी पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस के साथ तालमेल करके योजना बना रही है. लेकिन अभी तक तमाम चोरियों के बाद भी पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग सका है. इस स्थिति में सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार कब शहरवासी बेखौफ होकर सो सकेंगे. फिलहाल पुलिस अपने कुत्ते और एक्सपर्ट टीम के साथ सुराग खोज रही है.

Last Updated : Nov 29, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details