धमतरी:वैसे तो चोर मौका पाकर ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के चोर ठंड के मौसम में एक्टिव हो जाते हैं. ताजा मामला धमतरी से सामने आया है. जिले में चोरों ने शनिवार की रात चार घरों में हाथ साफ किया है. एक घर में तो चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. बल्कि तीन घरों से चोरों ने नगदी जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामान को पार कर दिया है.
एक ही रात में चार घरों में चोरी:ये पूरा मामला धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र का है. यहां के बगदेही गांव में चोरों ने एक साथ चार घरों पर धावा बोला है. पहले घर में चोरों को कुछ भी नहीं मिला. वहीं, बाकी के तीन घरों से नगदी, जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी की. सुबह मकान मालिकों को जब घर के समान बिखरे पड़े मिले, तब उन्होंने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस, साइबर सेल की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी जांच में जुटे हुए है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल चोरों से संबंधित कोई सुराग पुलिस को मिला नहीं है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.