धमतरीः विंध्यवासिनी वार्ड स्थित एक डिलीवरी करने वाली दुकान में चोरी की घटना सामने आई है.अज्ञात चोरों ने यहां धावा बोलकर लगभग 3 लाख 80 हजार रुपए सहित डिलीवरी होने वाले सामानों पर हाथ साफ किया है. अभी चोरी हुए सामानों की कीमत का आंकलन नही हुआ है, लेकिन पुलिस चोरी की घटना को संजीदगी से लेते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है.
बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. लोगों को चोरी का अंदेशा हुआ, जिसके बाद इसकी सूचना डिलीवरी दुकान के सुपरवाइजर को दी गई. सूचना मिलते ही सुपरवाइजर कोरियर दुकान पहुंचा, जब वो अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था,वहीं अलमारी में रखे लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये गायब हैं.