धमतरी: धमतरी के पॉश इलाके गुजराती कॉलोनी में चोरी से हड़कंप मचा हुआ है. चोरी की घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है. लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है.
12 अगस्त को हुई थी चोरी की घटना: धमतरी के गुजराती कॉलोनी में 12 अगस्त को चोरी की घटना हुई थी. यहां कई मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. लाखों के जेवर और कैश लेकर चोर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक करीब पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी. गुजराती कॉलोनी के श्याम रेसीडेंसी स्थित पवन गोयल के मकान में चोरी की घटना हुई थी. घर के सभी सदस्य बाहर गए थे. तभी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस यह मान रही है कि इस चोरी की घटना में कोई बाहरी गिरोह शामिल है.