छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के गुजराती कॉलोनी में चोरी का मामला, एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली - धमतरी के पॉश इलाके गुजराती कॉलोनी

धमतरी में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां एक सप्ताह पहले गुजराती कॉलोनी में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस इस केस में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है

Theft case in Dhamtari Gujarati Colony
धमतरी के गुजराती कॉलोनी में चोरी

By

Published : Aug 21, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 2:55 PM IST

धमतरी: धमतरी के पॉश इलाके गुजराती कॉलोनी में चोरी से हड़कंप मचा हुआ है. चोरी की घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है. लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है.

12 अगस्त को हुई थी चोरी की घटना: धमतरी के गुजराती कॉलोनी में 12 अगस्त को चोरी की घटना हुई थी. यहां कई मकानों का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. लाखों के जेवर और कैश लेकर चोर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक करीब पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी. गुजराती कॉलोनी के श्याम रेसीडेंसी स्थित पवन गोयल के मकान में चोरी की घटना हुई थी. घर के सभी सदस्य बाहर गए थे. तभी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस यह मान रही है कि इस चोरी की घटना में कोई बाहरी गिरोह शामिल है.

धमतरी के गुजराती कॉलोनी में चोरी

ये भी पढ़ें: धमतरी के दो कॉलोनी में चोरी की वारदात : लाखों के गहने और नगदी पार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया: गुजराती कॉलोनी में चोरी के केस में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस चोर गिरोह का पता नहीं लगा पाई है. इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उस दिशा पर पुलिस काम कर रही है. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम भी बनाई गई है. चोरी में बाहरी गिरोह का हाथ हो सकता है

Last Updated : Aug 22, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details