छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Crime News :धमतरी में भाजपा पार्षद के घर लाखों की चोरी, दस्तावेजों को शौचालय में फेंककर भागे चोर - Theft at BJP councilors house

Dhamtari Crime News:धमतरी में भाजपा पार्षद के घर लाखों की चोरी हुई. चोरों ने गहने और नगद पर हाथ साफ किया. साथ ही घर से दस्तावेज चोरी कर पास के शौचालय में फेंक दिया.

Theft at BJP councilors house
भाजपा पार्षद के घर चोरी

By

Published : Jul 27, 2023, 12:12 AM IST

भाजपा पार्षद के घर लाखों की चोरी

धमतरी:धमतरी में बुधवार सुबह भाजपा की महिला पार्षद के मकान में चोरी हो गई. चोरों ने घर में रखे लाखों के गहने और नगद पर हाथ साफ किया है. इतना ही नहीं चोर घर में रखे अहम दस्तावेज और सील मोहर भी ले गए. चोरी के बाद चोरों ने सारा दस्तावेज पास के सार्वजनिक शौचालय में फेंक दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, ये पूरा मामला रामसागरपारा वार्ड का है. वार्ड की पार्षद के घर में हुई चोरी से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. पार्षद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. चोरों ने घर से चोरी किए गए दस्तावेजों को घर से दूर शौचालय में फेंक दिया.

मैं बुधवार सुबह रोज की तरह 5 बजे कैंटीन चली गई. जिसके बाद चोरों ने धावा बोला. चोरी करने के बाद घर से पांच सौ मीटर दूर सुलभ शौचालय के संडास में चोरों ने दस्तावेज को गीला कर नष्ट करने की कोशिश की. जब 9:00 बजे मेरे पति घर पहुंचे तो अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था. -श्यामा साहू, पार्षद

Bike Thief Arrested : डिलीवरी ब्वॉय से बना बाइक चोर, पुलिस ने चोरी की सात बाइक की बरामद
Accused Of Stealing Bike Arrested: बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बेमेतरा से बाइक चुराकर रायपुर में बेचते थे
Scrap Dealer Arrests: नाबालिग ने मंदिर का कलश चोरी कर कबाड़ी वाले को बेचा, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार

आईजी के दौरे के बाद हुई चोरी: दरअसल ये चोरी आईजी के धमतरी दौरे के बाद हुई. 25 जुलाई को आईजी ने धमतरी का दौरा किया था. साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने की बात कही थी. आईजी के जाते ही चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. अब कोतवाली पुलिस चोरों का सुराग तलाशने में जुटी हुई है.

पार्षद श्यामा साहू के घर चोरी की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. -के के वाजपेयी, डीएसपी, धमतरी

बता दें कि धमतरी में इन दिनों चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details