धमतरी:नगरी ब्लॉक में आने वाले ठोठाझरिया गांव के लोग बीते आधे दशक से स्कूल भवन के लिए तरस रहे हैं. सीतानदी रिजर्व फारेस्ट में आने वाले इस गांव के लोग बीते 5 साल में जनदर्शन से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक इसका नतीजा कुछ नहीं निकला.
चारों तरफ से जंगल से घिरे इस गांव में फिलहाल किराए के मकान में कक्षाएं लगानी पड़ रही है, लेकिन समस्याएं इससे कम नहीं हुई हैं. बता दें कि किराए के भवन में संचालित इस स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. लिहाजा बच्चों और शिक्षकों को जंगल में जाना पड़ता है. हालात ये हैं कि जब भी कोई बच्चा जंगल में जाता है. उसके साथ एक शिक्षक या फिर चपरासी को जाना पड़ता है.