धमतरी:छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सड़कों की हालत खराब है. यहां सड़कों पर गड्ढों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण अब यह सड़कें और भी जानलेवा बन चुकी हैं. प्रशासन भी गड्ढों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करते हुए सिर्फ मलबा डलवा देती है. जो बारिश के बाद और अधिक मुश्किलें पैदा करता है.
धमतरी जिला मुख्यालय में अर्जुनी चौक से अंबेडकर चौक शहर का मुख्य मार्ग हैं. अंबेडकर चौक से रुद्री मार्ग, जहां कलेक्ट्रेट परिसर है, वहां की सड़कें भी बदहाल हैं. यही नहीं जिले के ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सड़कों के हालत भी कुछ ठीक नहीं हैं. सड़कों की मरम्मत पर शासन और प्रशासन का ध्यान नहीं है. ग्रामीण इसके लिए कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन जर्जर सड़कें ठीक नहीं होने के बाद सरकार की कार्यशैली पर अब सवाल उठ रहे हैं.