छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बारिश से सड़कें हुई बदहाल, राहगीर बेहाल, फिर भी बेफिक्र हैं जिम्मेदार

धमतरी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का बुरा हाल है. बारिश के कारण यह सड़कें और अधिक खराब हो गई हैं. लिहाजा आए दिन लोगों को इन सड़कों से गुजरते वक्त कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धमतरी की बदहाल सड़कें
धमतरी की बदहाल सड़कें

By

Published : Jul 26, 2021, 7:30 PM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सड़कों की हालत खराब है. यहां सड़कों पर गड्ढों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण अब यह सड़कें और भी जानलेवा बन चुकी हैं. प्रशासन भी गड्ढों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करते हुए सिर्फ मलबा डलवा देती है. जो बारिश के बाद और अधिक मुश्किलें पैदा करता है.

धमतरी में सड़कों की हालत बेहद खराब

धमतरी जिला मुख्यालय में अर्जुनी चौक से अंबेडकर चौक शहर का मुख्य मार्ग हैं. अंबेडकर चौक से रुद्री मार्ग, जहां कलेक्ट्रेट परिसर है, वहां की सड़कें भी बदहाल हैं. यही नहीं जिले के ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सड़कों के हालत भी कुछ ठीक नहीं हैं. सड़कों की मरम्मत पर शासन और प्रशासन का ध्यान नहीं है. ग्रामीण इसके लिए कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन जर्जर सड़कें ठीक नहीं होने के बाद सरकार की कार्यशैली पर अब सवाल उठ रहे हैं.

आफत काल में आपातकाल के रक्षक, जर्जर भवन में गुजारा करने को मजबूर 108 के कर्मचारी

ग्रामीणों के मुताबिक, सड़कों पर गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. साथ ही यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए. ज्यादातर सड़कें बड़े वाहनों के चलने से जर्जर हो जाती है. प्रतिबंध के बावजूद इन सड़कों पर लगातार भारी वाहन चल रहे हैं. जिससे सड़क की हालत और खस्ता हो गई है. इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति पर कलेक्टर पीएस एल्मा का कहना है कि बारिश में सड़कें खराब हो जाती है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर मरम्मत का काम करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details