धमतरी: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान दलों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. इसके आलावा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.
निरीक्षण के बाद सुब्रत साहू कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में धमतरी, कांकेर और बालोद जिले कलेक्टर एसपी सहित जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सुब्रत साहू ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग, मतदान पर्ची वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की.