धमतरी: पढ़ई तुंहर दुआर की तर्ज पर जिले में अब मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है, जिसमें शिक्षित युवक-युवतियों ने अपने मोहल्ले के बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है.ये युवक-युवतियां मोहल्ला क्लास लगाकर कक्षावार और विषयवार बच्चों को समूह में बांटकर पढ़ाई करा रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना के कारण फिलहाल स्कूल खुलना अभी निश्चित नहीं है. इसलिए राज्य शासन की ओर से स्कूली विद्यार्थियों को घर और उनके आस-पास के स्थान पर शिक्षा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान को शिक्षक और वालंटियर भरपूर सहयोग दे रहे हैं. हर एक बच्चों तक स्कूली शिक्षा पहुंचाने के सकारात्मक सोच के साथ अब शिक्षित युवक-युवतियां भी योगदान देने आगे आ रहे हैं.
धमतरी ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में मोहल्ला क्लास शुरू
जिले में पढ़ई तुंहर दुआर,सीख कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का नियमित संचालन हो रहा है. बता दें कि पढ़ई तुंहर दुआर के तर्ज पर धमतरी ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा देना है.
गांव के तीन अलग-अलग जगहों पर किया जा रहा मोहल्ला क्लास का संचालन
जिले के परसतराई गांव में शिक्षित युवक-युवतियों ने टीम बनाकर मोहल्ले के हर गली के बच्चों को पढ़ाने की जवाबदारी संभाली है. गांव के तीन अलग-अलग जगहों पर मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है, जिसमें बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं. इस काम में ग्रामीणों और शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों से भी सहयोग लिया जा रहा है.