धमतरी :कुरमातराई गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए. बच्चों ने करीब 2 घंटे तक प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभिभावकों और बच्चों को समझाइश देकर धरना खत्म करवाया. मामले में अधिकारियों ने प्रिंसिपल को हटा दिया है.
दरअसल, स्कूल की प्रिंसिपल अमिता ध्रुव के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. बच्चों के मुताबिक प्रिंसिपल उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही थी. साथ ही अन्य शिक्षकों को धमकी भी देती थी, जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे भी काफी परेशान थे. वहीं उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. इस वजह से स्कूल में आने वाले छात्रों की संख्या भी घटते जा रही थी.