धमतरी:धमतरी के पोटियाडीह में प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं कता कहना है कि वे बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स करने के लिए आई हैं. कॉलेज प्रबंधन ने धोखा देकर विद्यार्थियों को बुलवाया है. एडमिशन हो जाएगा करके भरोसा दिलाया, अब उनके साथ धोखा हो रहा है. उन्हें कॉल करके बुलाया गया. डेढ़ महीना पढ़ाई करने के बाद एडमिशन नहीं होने की बात कही जा रही है. ऐसे में उनका 1 साल बर्बाद हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज की है. Dhamtari latest news
एनएसयूआई ने किया छात्रों धरने का समर्थन: एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का कहना है कि "के एल उद्यानिकी कॉलेज ने 35 छात्र छात्राओं को बरगला कर एडमिशन के नाम पर फीस लिया है. सभी विद्यार्थियों से 27500 रकम भी लिया गया है. लेकिन उन्हें डेढ़ माह बाद एडमिशन रद्द होने की बात कही जा रही है. ऐसे में पूरी जिम्मेदारी कॉलेज की है, छात्रों को एडमिशन देना होगा."