छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लुधियाना में फंसी छत्तीसगढ़ की तीन छात्राएं, सरकार से मांगी मदद

रायपुर के शासकीय दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाली ये छात्राएं 15 जनवरी से लुधियाना में हैं. तीनों इंटर्नशीप करने लुधियाना गई हुई हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ वापस आने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

chhattisgarh students in ludhiana
लुधियाना में फंसे छत्तीसगढ़ की छात्राएं

By

Published : May 3, 2020, 5:15 PM IST

धमतरी: कोरोना महामारी के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए राज्य सरकार व्यवस्था कर रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के घमतरी, रायपुर और अंबिकापुर की तीन छात्राएं पंजाब के लुधियाना में फंसी हुई हैं, जिन्होंने अपने घर वापस जाने के लिए पंजाब सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

लुधियाना में फंसे छत्तीसगढ़ की छात्राएं

तीनों लड़कियां बीटेक अंतिम सेमेस्टर की छात्रा हैं. चार महीने की इंटर्नशीप के लिए लुधियाना गई हुई है, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तीनों छात्राएं का नाम वैशाली किरण, रचना मिश्रा और नित्या तिवारी है.

खाने-पीने की हो रही दिक्कत

रायपुर के शासकीय दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाली ये छात्राएं 15 जनवरी से लुधियाना में हैं. वे तीनों वहां वेरका डेयरी प्लांट में इंटर्नशीप कर रहीं थी, जो अप्रैल में पूरी हो गई. इन छात्राओं के मुताबिक लुधियाना में वे एक किराये के घर में रहती हैं. वहीं लॉकडाउन लगने से पहले वे लोग बाहर से टिफिन मंगवाते थे, लेकिन अब वह भी बंद हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं.

ऐसी स्थिति में वे तीनों खुद ही खाना बना रहीं हैं, लेकिन खाना बनाने के लिए पर्याप्त बर्तन नहीं होने और इसके साथ ही राशन नहीं होने से बड़ी दिक्कत हो रही है. तीनों छात्रा बेहद परेशान हैं. जिसकी वजह से उन लोगों ने सरकार से घर वापसी के लिए मदद मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details