छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनमानी फीस को लेकर छात्रों ने खोला कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा - मनमानी फीस

निजी कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने मनमानी फीस लेने को लेकर कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है.

छात्र

By

Published : Mar 30, 2019, 11:08 PM IST

धमतरी: निजी कॉलेजों पर आए दिन मनमानी फीस लिए जाने का आरोप लगता रहता है. कुछ ऐसा ही मामला धमतरी में भी देखने को मिला है. यहां के एक निजी कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मामले में छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है, जिस पर जिला कलेक्टर ने यूनिवर्सिटी को जांच के लिए पत्र भेजने की बात कही है. जांच रिपोर्ट बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

वीडियो

छात्रों ने स्थानीय एबीवीपी नेताओं के साथ मिलकर नियम विरुद्ध फीस लेने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है, तो वहीं छात्रों द्वारा आरोप को कॉलेज प्रबंधन ने बेबुनियाद दलील देते हुए कहा कि ये यूनिवर्सिटी के निर्देश का एक हिस्सा है और नियम विरुद्ध बिल्कुल भी नही है.

कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप
दरअसल शहर में संचालित गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमानीपूर्वक फीस ली जा रही है, जो कि नियम विरुद्ध है. छात्रों ने बताया विश्वविद्यालय ऑनलाइन सारे फीस जमा करा लेता है. इसके बाद भी उनसे 5 हजार रुपए अतिरिक्त फीस लिया जा रहा है, जो उनकी समझ से बाहर है. ऐसे में छात्र छात्राओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एबीवीपी ने किया छात्रों का समर्थन
इधर एबीवीपी ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए आरोप लगाया है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से सभी मान्यता प्राप्त निजी कृषि कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश है कि छात्रा-छात्राओं से सेमेस्टर फीस ऑनलाइन जमा कराए, लेकिन कॉलेज प्रबंधन इसके अलावा अतिरिक्त फीस ले रहा है, जबकि यूनिवर्सिटी के निर्धारित शुल्क होते हैं. ऐसे में छात्रों के पैसे उन्हें वापस दिए जाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details