छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः टीचर का ट्रांसफर रोकने के लिए बच्चों ने किया हंगामा - धमतरी

स्कूल के छात्रों ने शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए स्कूल में की तालाबंदी, शिक्षा विभाग के अफसरों ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि आगामी आदेश तक शिक्षक का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा.

स्थानांतरण रोकने बच्चों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 27, 2019, 4:45 PM IST

धमतरी: स्कूल के छात्रों ने शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए स्कूल में लगभग दो घंटे तक तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. इधर मामले की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के अफसर तत्काल स्कूल पहुंचे और छात्रों को समझाइश देकर स्कूल का ताला खुलवा दिया है. वहीं छात्रों के प्रदर्शन के बाद शिक्षक का स्थानांतरण रोक दिया गया है.

छात्रों ने शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए स्कूल में की तालाबंदी

शिक्षक के ट्रांसफर से छात्रों में नाराजगी

दरअसल नगरीय इलाके के सिरसिदा माध्यमिकशाला में पदस्थ शिक्षक नोहर सिंह कोसरे का स्थानांतरण बटनहर्रा स्कूल में कर दिया गया है. इससे छात्रों सहित पालकों में शिक्षा विभाग के प्रति काफी नारजगी देखने को मिल रही है, इसके चलते छात्रों और पालकों ने सुबह स्कूल पहुंचकर ताला जड़ दिया और करीब दो घंटे तक स्कूल के सामने प्रदर्शन किया.

छात्रों के विरोध ने दिखाया शिक्षक के प्रति उनका लगाव

छात्रों के मुताबिक शिक्षक नोहर सिंह बहुत अच्छे तरीके से पढा़ते हैं और उनका रवैया छात्रों के प्रति बहुत बढि़या रहता है. इसके साथ ही पढा़ई में शिक्षक नोहर सिंह हर तरीके से मदद करते हैं. छात्रों का शिक्षक नोहर सिंह के प्रति ये भाव बताता है कि उनको अपने शिक्षक से कितना लगाव है.

बहरहाल शिक्षा विभाग के अफसरों ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि आगामी आदेश तक शिक्षक का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details