छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ बनी आंदोलन की रणनीति - पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम

धमतरी में बड़े ही धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आंदोलन की बनाई गई. साथ ही आदिवासी समाज ने समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

strategy-for-movement-against-government-of-chhattisgarh-in-dhamtari
छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ बनी आंदोलन की रणनीति

By

Published : Aug 9, 2020, 11:13 PM IST

धमतरी: जिले में बड़े ही धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व सांसद सोहन पोटाई और गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी सहित पूर्व डीआईजी अकबर राम कोराम की मौजूदगी में संपन्न हुआ. इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आंदोलन की बनाई गई. साथ ही आदिवासी समाज ने समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

धमतरी में बड़े ही धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

कवर्धा: बरसों से झिरिया का पानी पी रहे बैगा आदिवासी परिवार, इनकी भी सुन लो सरकार!

आदिवासी समाज ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि राज्य सरकार उनके मांगों को अनदेखा कर रही है, जबकि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में उनके समस्याओं का निराकरण करने वादा किया था, लेकिन सरकार गठन के बाद सरकार उनकी ओर मुड़ कर भी नहीं देख रही है.

बड़े ही धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

विश्व आदिवासी दिवस: वनांचल में अपनी संस्कृति और प्रकृति को बचाने के लिए ग्रामीणों ने ली शपथ

आदिवासी समाज ने आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं समाज ने उन सामाजिक जनप्रतिनिधियों को भी सबक सिखाने की बात कही है, जो समाज कोटे से और सहयोग से चुनाव जीतने के बाद समाज को ही भूल गए.

छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ बनी आंदोलन की रणनीति

विश्व आदिवासी दिवस पर मरवाही को सीएम की सौगात, नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान
गौरतलब है कि आदिवासी समाज विश्व आदिवासी दिवस को पर्व के रूप मनाते हैं. वहीं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में एक जगह एकत्र होकर अपने साथ हो रहे अन्याय और अपने संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details