छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में 15 लाख के चोरी के मोबाइल रिकवर, फोन वापस पाकर खिले चेहरे - मिशन मोबाइल तलाश

Dhamtari Crime News धमतरी पुलिस मिशन मोबाइल तलाश अभियान लगातार आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर 100 लोगों को उनके गुमे हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए गए हैं. Stolen mobile recovered in Dhamtari

Dhamtari Crime News
धमतरी में 15 लाख के चोरी के मोबाइल रिकवर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 8:07 PM IST

धमतरी में 15 लाख के चोरी के मोबाइल रिकवर

धमतरी : धमतरी पुलिस अभियान चलाकर लोगों के मोबाइल फोन वापस लौटाती है. पुलिस बड़ी संख्या में लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन लौटा चुकी है. मोबाइल फोन वापस मिलने के बाद फोन मालिकों के चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी नजर आई. आपको बता दें कि स्मार्टफोन रखने वाले ज्यादातर लोगों का डाटा, उनके फोटो और वीडियो मोबाइल में ही सेव रहते हैं. ऐसे में यदि मोबाइल गुम हो जाए तो परेशानी बढ़ जाती है. धमतरी पुलिस ने इस समस्या को गंभीरता से लिया .इसके लिए अलग से यह मुहिम शुरू की गई है. धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने अपने हाथों से लोगों को मोबाइल वापस लौटाए.

SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई :एसपी प्रशांत ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जिले में मोबाइल गुमने की शिकायतों पर गंभीरता से एक्शन लिया. सायबर सेल की टेक्निकल टीम को विशेष अभियान "मिशन मोबाइल तलाश" चलाकर मोबाइल रिकवर करने को कहा गया. इसी साल मार्च माह में 150 मोबाइल, फरवरी में भी 100 मोबाइल, अप्रैल में 103 मोबाइल, दिसंबर में 110 मोबाइल रिकवर करके मोबाइल धारकों को दिए गए हैं.

100 फोन मालिकों को सौंपे :शुक्रवार को पुलिस और सायबर की टीम ने 100 नग एंड्राइड मोबाइल रिकवर किए.बरामद किए गए मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपये है.पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर वापस लौटाया. एसपी ने ये अपील भी की है कि अपना मोबाइल सुरक्षित रखें क्योंकि मोबाइल में सबका अपना पर्सनल डाटा होता है जिसको पाने वाला कोई भी गलत उपयोग कर सकता है.

सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में भीग रहे धान, समिति प्रबंधक की लापरवाही, एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछ पर नाई की चली कैंची
छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पॉलिटिक्स, नजर आया कहीं खुशी कहीं गम

ABOUT THE AUTHOR

...view details