धमतरी:21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 (School Sports Competition 2021) का चार दिवसीय आयोजन 13 सितम्बर से मेजबान जिला धमतरी में किया गया था, जिसका रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों (Colorful Chhattisgarhi Cultural Dance) की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ. वहीं, इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारिकाधीश यादव उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने किया. साथ ही कलेक्टर पी.एस. एल्मा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर विजय देवांगन भी उपस्थित थे.
बताया जा रहा है कि इन चार दिनों में सुपर सेवन क्रिकेट, नेटबॉल एवं कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की गई. समापन अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता संभागों की घोषणा की गई, जिसमें मेजबान रायपुर संभाग को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया. रायपुर संभाग नेटबॉल प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 तीनों आयुवर्ग के बालक एवं बालिका में विजयी रहकर सिरमौर बना, जबकि दुर्ग व बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों ने भी इन खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रभावी छाप छोड़ी.
दरअसल, धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस दौरान राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतीक ध्वज को उतारकर मुख्य अतिथि के द्वारा चारदिवसीय प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई. वहीं, समापन के पहले नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें सुआ, करमा, रीलो, छेरछेरा जैसे पाम्परिक पर्वों व नृत्यों की शानदार पेशकश की गई.
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव ने मेजबान रायपुर संभाग के धमतरी जिला एवं आयोजनकर्ता जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि भारी बारिश होने के बाद भी धैर्य और उच्च मनोबल के साथ निर्बाध ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया. हार-जीत खेल का हिस्सा है. इसलिए निराश न हों. वहीं, विजयी प्रतिभागी अपने हुनर को और आगे ले जाएं और असफल प्रतिभागी अपनी कमियों को दूर करते हुए उसे बेहतर दिशा देने की कोशिश करे.