छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : खेल स्टेडियम का खस्ता हाल, लाखों लगने के बाद भी बदहाल

मगरलोड के भैसमुंडी नगर पंचायत में लाखों रुपये खर्च करके क्रीड़ा परिसर बनाया गया था, लेकिन वो सरकार के लाखों रुपये बदहाली के कारण पानी में बहती नजर आ रही है.

खेल स्टेडियम का खस्ता हाल

By

Published : Sep 26, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:40 AM IST

धमतरी: जिले के मगरलोड (भैसमुंडी) नगर पंचायत में सरकार ने क्रीड़ा परिसर तो बना दिया है, लेकिन उसके बाद उसे वापस झांकने तक नहीं आई. लगभग 10 साल पहले इस क्रीड़ा परिसर को लाखों रुपए की लागत बनाया गया था. स्टेडियम अराजक तत्वों को डेरा बन गया है. यहां खिलाड़ी नहीं शराबी, जुआरी ही पहुंचते हैं, अंदर बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं है कि कोई खेल-खेला भी जा सके क्योकि चारों ओर से कोई काम लायक बचा ही नहीं है. प्रवेश द्वार के सामने कीचड़ से ही स्वागत होता है.

खेल स्टेडियम का खस्ता हाल

पढ़ें: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा धमतरी का यशवंत राव शासकीय महाविद्यालय

निर्माण के बाद आज तक इस स्टेडियम का एक बार भी उपयोग नहीं किया जा सका है. वर्तमान समय में स्टेडियम उपयोग के लिए कुछ बचा ही नहीं, अलबत्ता यहां के शराबी, जुआरी और असामाजिक तत्व जरूर इस लाखों के स्टेडियम का जमकर उपयोग कर रहे हैं. जुआरियों ने यहां का हाल-बेहाल कर रखा है. इस स्टेडियम में न ही बाउंड्रीवाल दिखता है न ही लाइट दिखती है. कुल मिलाकर यहां की स्थिति दयनीय है.

जब खेल खेला जाएगा तब होगी सुविधा : जिम्मेदार
वहीं एक ओर नगर पंचायत यहां की देख-रेख का हवाला जरूर दे रही है पर जनता को भी इस ओर ध्यान देने की बात कर रहे हैं. अपनी कर्तव्य से पीछे भागते हुए यह भी कह रहे हैं कि खेल होने की सूचना मिलने पर सुविधा दी जाएगी. बरसात के कारण घांस उग जाने की बाते कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने कभी हाल चाल जानने की कोशिश ही नहीं की.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details