धमतरी:आईपीएल (IPL) शुरू होते ही धमतरी जिले में इन दिनों सट्टा का बाजार भी गर्म हो गया है. शहर में ही रोजाना लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी जिला पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है. शहर में सटोरिए बेखौफ खिलाड़ियों और टीमों पर दांव लगवा रहे हैं. लेकिन पुलिस सट्टा खिलाने वालों तक नहीं पहुंच पा रही है.
शहर में वाट्सएप और टीवी के जरिए चौक-चौराहों में खुलेआम सटोरिए सक्रिय हैं. कुछ सट्टा खिलाने वालों के तार राजधानी के साथ ही नागपुर तक जुड़े हुए हैं. अकेले धमतरी शहर में ही रोजाना लाखों रुपए का दांव लग रहा है. इसके आलावा नगरी, कुरुद और आसपास के कस्बों में भी सट्टे का कारोबार जोरों पर है. हैरत की बात है कि रोज चल रहे इस गोरखधंधे की खबर पुलिस को नहीं है.
शहर के इन इलाकों में चल रहा सट्टा
बताया जा रहा है कि जब मैच शुरू होने को रहता है, तब सट्टा बाजार में रौनक दिखाई देने लगती है. शुरू-शुरू में दो टीमों की जीत हार पर बाजी लगती है और आगे चलकर हर ओवर और रन के साथ-साथ, बैट्समैन और बाॅलर पर भी दांव लगाया जाता है. इसके लिए देर रात तक टीवी में मैच देखकर कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल वाट्सएप के जरिए सट्टे का कारोबार चलाया जा रहा है. शहर के रामबाग, बनियापारा, लालबगीचा, कोष्टापारा, जालमपुर, कचहरी चौक सहित कई वार्डों में सट्टे का करोबार फल-फूल रहा है.