धमतरी:जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (Superintendent of Police Praful Thakur) ने जनदर्शन (Public Darshan) कार्यक्रम की शुरुआत की. एसपी जनता की समस्याओं को सुनने और निराकरण के लिए फरियादी के साथ बैठे. अब एसपी ऑफिस में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगेगी. उन्होंने अपराध संबंधित मामलों में जवाब-तलब करने के लिए थाना प्रभारियों को फोन लगाया. वहीं समस्याओं के निराकरण के लिए फरियादी एसपी दरबार पहुंचे.
धमतरी में SP का लगा जनदर्शन, समस्या लेकर पहुंचे फरियादी - छत्तीसगढ़ न्यूज
धमतरी में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जनदर्शन (Public Darshan) कार्यक्रम की शुरुआत की . जिसमें समस्याओं के निराकरण के लिए फरियादी एसपी दरबार पहुंचे.
SP का लगा जनदर्शन
अपडेट्स जारी...