धमतरी: वैसे तो छत्तीसगढ़ में अनोखी जगहों की कोई कमी नहीं है. कहीं गाड़ियां खुद ब खुद ऊपर की ओर से चलने लगती हैं, तो कहीं पत्थर से अजीब तरह की ध्वनि निकलती है. इसके साथ ही सूबे में कई ऐसी पहेलियां मौजूद हैं, जिन्हें सुलझा पाना हर किसी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
जंगल के बीच मौजूद है जमीन
धमतरी जिले के बोरिदखुर्द गांव के जंगल के बीच मौजूद इस जगह को लोग दमदमा के नाम से जानते हैं. यहां जो कोई भी आता है हैरत में पड़े बिना नहीं रह पाता है. इस जगह पर किसी चीज से ठोकने पर इसमें से कुछ ऐसी आवाज निकलती है जैसे किसी लोहे को पीटने से आती है. स्थानीय बताते हैं कि कई लोगों ने इस पहली से पर्दा उठाने की कोशिश की लेकिन उसमें सफल न हुए. स्थानीय इसे दैवीय शक्ति मानते हैं तो जानकार इसे भूगोल का करिश्मा बताते हैं. असलीयत जानने के लिए जमीन में करीब दस फीट तक गड्ढे भी कराए गए लेकिन कहीं खोखली जमीन नहीं मिली.