छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमीन के लिए बेटे ने पिता को 'दो गज जमीन' में सुला दिया - जेल

जमीन के लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मगरलोड थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में बुजुर्ग की लाश मिलने पर इलाके में हडकंप मच गई है.

जमीन के लिए बेटे ने पिता को 'दो गज जमीन' में सुला दिया

By

Published : Jun 12, 2019, 8:09 PM IST

धमतरी: जमीन के लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मगरलोड थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में बुजुर्ग की लाश मिलने पर इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जमीन के लिए बेटे ने पिता को 'दो गज जमीन' में सुला दिया

हर रोज की तरह झाड़ूराम अपने घर के नजदीक मौजूद बाड़ी में गया हुआ था. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब मृतक के बेटे से सवाल किया तो उसने गोलमोल जवाब दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

बेटे ने स्वीकार किया अपराध
आरोपी बेटे ने स्वीकार किया कि जमीन विवाद को लेकर बाड़ी में रखे बांस के डंडे से उसने अपने पिता की हत्या कर दी है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details