छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : बेटी नहीं मिलने पर ससुर को उतारा मौत के घाट - आरोपी दामाद गिरफ्तार धमतरी

जिले के भोथापार गांव में एक युवक ने अपने ससुर की हत्या कर दी वहीं सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आरोपी दामाद गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 10:13 PM IST

धमतरी : जिले के भोथापार गांव में युवक ने विवाद के चलते अपने ही ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी और सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल महिला को इलाज के लिए मसीही अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरोपी दामाद गिरफ्तार

जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र का ये मामला शादी और संतान के पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है. भोथापार के रहने वाले आरोपी शिवकुमार मंडावी के साथ लखन लाल गावड़े ने अपनी बेटी की शादी की थी.

शराब की आदत से परेशान थी पत्नी

शादी के बाद शिवकुमार को एक बेटी भी हुई थी, लेकिन शिव कुमार आदतन शराबी था और अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट किया करता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी बेटी के साथ अपने पिता के घर रहने लगी. कुछ समय बाद लखनलाल ने अपनी बेटी की दूसरी शादी करा दी, लेकिन नातिन को अपने पास ही रख लिया.

बेटी मांगता था शिवकुमार

शिवकुमार बार-बार लखनलाल से अपनी बेटी को मांगता था, लेकिन लखनलाल, शिवकुमार की बुरी आदतों के कारण बच्ची को उसके हवाले नहीं करता था.

पढ़ें :धमतरी: सूने मकान में लाखों की चोरी, भाई दूज पर बाहर गया था परिवार

बेटी नहीं मिलने पर की हत्या

बेटी नहीं मिलने पर शिवकुमार ने अपने ससुर से बदला लेने की योजना बनाई और रात में लखनलाल के घर घुसकर उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया. वारदात के दौरान बीच बचाव करने आई लखनलाल की पत्नी मीना पर भी आरोपी ने जानलेवा हमला किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details