छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में दामाद ने किया ससुर का मर्डर, ऐसे हुआ गिरफ्तार

धमतरी में एक शख्स ने मामूली विवाद में ससुर की हत्या कर दी. घटना मंगलवार की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Son in law murdered father in law in Dhamtari
धमतरी में दामाद ने किया ससुर का मर्डर

By

Published : Oct 26, 2022, 10:33 PM IST

धमतरी: धमतरी में मामूली विवाद के चलते दामाद ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. जब धमतरी के महिमा सागर वार्ड में रहने वाले नरेश बंजारे का पारिवारिक मामलों में अपने ससुर से विवाद हुआ. जो इतना बढ़ गया कि मारपीट तक चला गया. तैश में आकर नरेश ने हंसिया उठा कर अपने ससुर के गले पर चला दिया. इससे घायल ससुर को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.कोतवाली पुलिस ने आरोपी नरेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है

धमतरी में ससुर के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें:धमतरी में अवैध पटाखा जब्त, रिहायशी कॉलोनी में था भंडारण

पुलिस का क्या कहना है:पुलिस के मुताबिक धमतरी महिमा सागर वार्ड जैतखाम के पास निवासरत नरेश बंजारे अपने ससुर के यहां घर जमाई के रूप में रहता था. नरेश अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था. 25 अक्टूबर को भी वह मारपीट कर रहा था. इसी बीच लड़की के पिता हरीश चंद्र जैन उम्र 60 वर्ष पिता पूनमचंद ने बीच-बचाव किया. थोड़ी देर बाद शाम लगभग 6-7 बजे के बीच नरेश बंजारे ने आक्रोश में आकर हँसिया से ससुर हरीश चंद्र के गले पर वार कर दिया. इसी बीच उनके बेटे रूपेश पारख बीच बचाव करने पहुंचा. जिसे दांत से काट कर घायल कर दिया. हरीश चंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. आरोपी नरेश बंजारे फरार होने की कोशिश कर रहा था. जिसे कोतवाली पुलिस ने जोधापुर से गिरफ्तार कर लिया.इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी नरेश बंजारे को धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details