धमतरी: बाघ की खाल बेचते हुए एक युवक को एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस ने धर दबोचा है. रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सिहावा थाना इलाके के अंतर्गत मुकुंद पारा सड़क पर नहर पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के बास वन्य प्राणी की खाल है. जिसे वह बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा. आरोपी नारायणपुर का है. उसका नाम जयराम कावड़े है.
बाघ की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार आरोपी जयराम के पास बाघ की खाल बरामद हुई है. जिसकी कीमती लगभग 40 लाख रुपए है. वह बिना नंबर की बाइक का उपयोग कर रहा था. जिसे जब्त कर लिया गया है. वन्य प्राणी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत उस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई में एसडीओपी के साथ सिहावा के एएसआई राधेश्याम बंजारे और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई है.
पढ़ें:धमतरी: चीतल के खाल और सींग के साथ तस्कर गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले नगरी पुलिस ने भी ऐसे ही खाल के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इनके पास यह बाघ की खाल आती कहां से हैं. यह किन लोगों को खाल बेचने की तैयारी में थे. जानकारी के मुताबिक बाघ के हर एक अंग की कीमत काफी अधिक होती है. नाखून, बाल, खाल सहित अन्य अंग भी महत्वपूर्ण होती है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत लाखों में होती है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले
छत्तीसगढ़ के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर जैसे कई जिलों में घने जंगल हैं. ऐसे में यहां विभिन्न जंगली जानवर निवास करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार जंगली जानवरों के अंगों के तस्करी मामले सामने आ रहे हैं.
- 18 जनवरी 2021 को ओडिशा के दो तस्करों से गरियाबंद पुलिस ने 2 तेंदुए का खाल बरामद किया था.
- 8 जनवरी 2021 को धमतरी में पुलिस ने चीतल की खाल और सींग बरामद किया था.
- 3 जनवरी 2021 को पेंड्रा के बचरवार गांव में वन विभाग ने चीतल की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
- 12 दिसंबर 2020 को महासमुंद पुलिस ने लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद की थी. आरोपियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार किया गया था.
- 30 नवंबर 2020 को धमतरी में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
- 22 नवंबर 2020 को कोरिया जिले में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने मनेंद्रगढ़ वन मंडल से चार आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया था.
- 6 अगस्त 2020 को गरियांबद जिले में एक तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
- 22 जुलाई 2020 को एक नर चीतल की खाल के साथ गरियाबंद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
- 11 जुलाई 2020 को गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर के इंदागांव में नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था
- 30 जून 2020 को गरियाबंद पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
- 18 जनवरी 2020 को गरियांबद में एक तस्कर तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार हुआ था.