धमतरी: नगरी थाना इलाके में पुलिस ने हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक बाइक सवार अपने साथ हीरा लेकर बिक्री के लिए नगरी की तरफ आ रहा है. सूचना पर एसपी बीपी राजभानु के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार टीम के साथ सांकरा रोड तरफ तत्काल रवाना हुए.
गरियाबंद का रहने वाला है आरोपी
मौके पर ही मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन चालक आया. जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया. जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तब पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण नेताम बताया. जो कि गरदुला थाना मैनपुर (गरियाबंद) का रहने वाला है.