छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी रामनवमी जुलूस हत्याकांड में छह आरोपी गिरफ्तार - धमतरी एएसपी निवेदिता पॉल

धमतरी पुलिस ने रामनवमी शोभायात्रा में हुई हत्या मामले में कुल 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से 6 पीस चाकू और एक बेसबॉल का बैट बरामद किया गया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 8:09 PM IST

धमतरी: धमतरी पुलिस ने रामनवमी शोभायात्रा में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में कुल 6 युवकों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों से 6 पीस चाकू और एक बेसबॉल का बैट जब्त किया गया है.

धमतरी रामनवमी जुलूस हत्याकांड में छह आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:दुर्ग में महिला ने की खुदकुशी, पति पर लगाया ये आरोप

बीते 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान आरोपियों ने भरी भीड़ के बीच धमतरी के संबलपुर का रहने वाला सोनू नेताम नाम के युवक को चाकुओं से गोद दिया था. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. खुलेआम हुए जघन्य हत्या के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया. 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. 50 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई. आखिरकार 6 युवकों को हत्या में शामिल पाया गया. सभी के पास चाकू या बेसबॉल बैट जैसे हथियार भी मिले.

धमतरी एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि सोनू नेताम का आरोपी सागर ढीमर उर्फ चेप्टा से काफी पहले झगड़ा हुआ था. रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बहस हुई थी. इसके बाद सागर ने अपने 5 और साथियों को इकट्ठा कर लिया. भीड़ में जाकर सोनू पर चाकुओं से 8 वार किए थे. जिससे सोनू की मौत हो गई थी.

घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के नाम

  • सागर ढीमर उर्फ चपटा (21) नयापारा वार्ड बजरंग चौक
  • नरेन्द्र निर्मलकर उर्फ निखिल (22) निवासी गौरव पथ
  • चन्द्रशेखर ध्रुव उर्फ चंदू (20) नयापारा वार्ड बजरंग चौक
  • अजय देवांगन उर्फ छोटे बाउ (23) नयापारा वार्ड धोबी चौक
  • हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ (25) नयापारा वार्ड धोबी चौक
  • ओंकार रजक उर्फ रवि (20) रामसागर पारा वार्ड धोबी चौक

बहरहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details