छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: उफान पर है सीतानदी, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं पार - छत्तीसगढ़ न्यूज

धमतरी में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे सीतानदी आजकल उफान पर है. इसके साथ ही लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

सीता नदी

By

Published : Jul 3, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 7:52 PM IST

धमतरी: जिले में लगातार दो दिन से बरसात की झड़ी लगी है. नतीजा यह है कि छोटे नदी, नाले सब उफान पर हैं. साथ ही कम ऊंचाई के पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है.

बारिश से उफान पर सीता नदी
इन्ही में से एक है अठदहरा पुल जो नगरी और बोरई के बीच है. ओडिशा से जुड़ने के कारण इस रोड में लगातार भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.

जिला प्रशासन की खुली पोल
प्रशासन ने वैसे तो एक चेतावनी बोर्ड जरूर लगा रखा है, लेकिन लोगों को उसकी कोई परवाह नहीं है और इसी तरह के जोखिम भरे स्टंट हादसों में तब्दील होते हैं. बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी दुरुस्त होने का दावा किया था, लेकिन तस्वीर से यह बिल्कुल अलग है.

पढ़ें- करोड़ों की लागत से महान नदी पर 2 बार बना पुल, बारिश ने खोल दी पोल

लोगों से आग्रह है कि ऐसे स्टंट न करें
इधर पुलिस के आला अफसरों की मानें, तो सभी थानों को ऐसे खतरनाक पुलों पर स्टाफ तैनात करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं, जो कि लोगों को पुल को पार करने से रोकें. एएसपी केपी चंदेल ने लोगों से अपील की है, वे अपनी जान जोखिम में न डाले.

Last Updated : Jul 3, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details