धमतरी/कुरुद:धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक अस्पताल का संचालन फर्जी तरीके से चल रहा था. शिकायत पर मगरलोड तहसीलदार हेमलता एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शारदा ठाकुर ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में रखे सामान को निकाला गया और भवन को सील कर दिया गया.
बता दें कि सिद्धि विनायक अस्पताल पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुए फूलसिंह निषाद के परिजनों को करीब 64 हजार रुपए अस्पताल के संचालक के माध्यम से लौटा भी दिए गए हैं. इस अस्पताल की तरफ से लगातार प्रशासन को शिकायतें प्राप्त हो रही थी. इस अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए इसे ब्लैक लिस्ट में रखा गया और धमतरी जिले में संचालक पर पांबदी है.