छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मगरलोड में संचालित सिद्धि विनायक अस्पताल सील - siddhi vinayak hospital sealed

धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में सिद्धिविनायक अस्पताल फर्जी तरीके से संचालित किया जा रहा था. शिकायत पर जिला प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है. वहीं संचालक को ब्लैक लिस्ट कर दिया है.

siddhi vinayak hospital
सिद्धि विनायक अस्पताल सील

By

Published : Aug 4, 2021, 9:44 PM IST

धमतरी/कुरुद:धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक अस्पताल का संचालन फर्जी तरीके से चल रहा था. शिकायत पर मगरलोड तहसीलदार हेमलता एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शारदा ठाकुर ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में रखे सामान को निकाला गया और भवन को सील कर दिया गया.

सिद्धि विनायक अस्पताल सील

बता दें कि सिद्धि विनायक अस्पताल पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुए फूलसिंह निषाद के परिजनों को करीब 64 हजार रुपए अस्पताल के संचालक के माध्यम से लौटा भी दिए गए हैं. इस अस्पताल की तरफ से लगातार प्रशासन को शिकायतें प्राप्त हो रही थी. इस अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए इसे ब्लैक लिस्ट में रखा गया और धमतरी जिले में संचालक पर पांबदी है.

बालोद: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल सील

वहीं, ढालचंद्र निषाद और राजा निषाद ने बताया था कि इस अस्पताल में फूल सिंह निषाद का गलत तरीके से इलाज किया गया और उनकी मौत हो गई. एमबीबीएस डॉक्टर के नाम पर अधिक रुपए वसूला जा रहा था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गई. सिद्धि विनायक अस्पताल के संचालक विजय जायसवाल को ब्लैक लिस्ट कर अस्पताल को पूरी तरह बंद कराया गया है. इस तरह के गंभीर मसलों पर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त और अलर्ट है. इसलिए तत्काल इस अस्पताल को सील किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details