धमतरी: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं. धमतरी की श्रिया पांडेय प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. श्रिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की. श्रिया ने बताया कि इसका श्रेय माता-पिता और शिक्षकों से मिले मोटिवेशन को जाता है. श्रीया भविष्य में आईएएस बनना चाहती है. (chhattisgarh 12th board exam result declared)
श्रिया पांडे ने मारी बाजी:छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के नतीजों नतीजों में धमतरी की बेटी श्रिया पांडे ने बाजी मारी है. श्रिया 95 फीसद के साथ पूरे प्रदेश में 6 वां स्थान बनाया है. इधर जानकारी मिलते ही श्रिया पांडे को बधाई देने शिक्षक सहित आस-पड़ोस के लोग पहुंचे हैं.
कॉमर्स की छात्रा है श्रिया:श्रिया पांडे मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी में कॉमर्स की छात्रा है. उसके पिता अशोक पांडे पेशे से कथावाचक है. ईटीवी भारत बातचीत में श्रिया ने बताया कि पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करती है.टाइम टेबल का भी ध्यान रखना होता है. इसके अलावा परिवार और दोस्तों का भी भरपूर सहयोग मिला. नतीजन आज मैंने टॉप किया.