धमतरी: कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच धमतरी में लॉकडाउन तो नहीं लगाया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से बाजार शाम होते ही बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं.ऐसे में अब शाम 6 बजे तक ही शहर की दुकानें और बाजार खुली रहेंगी. ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला के कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने प्रतिष्ठानों के खोलने और बंद करने के के समय परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है.जिले में 5 अप्रैल से शाम 6 बजे तक ही सभी दुकानें खुली रहेगी.इसके अलावा शराब दुकाने और बार भी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे.इस आदेश के अनुसार पेट्रोल पंप, मेडिकल सहित अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है.वही दुग्ध व्यवसायी को शाम 6 से 8 बजे तक की छूट दी गई है.वहीं शराब लेते वक्त और बस में सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नियम तोड़ने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने धारा 144 और नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है. अब प्रशासन इस सख्ती को और बढ़ाने जा रही है.नई गाइडलाइन सोमवार 5 अप्रैल से सभी नगरीय निकायों में लागू हो जाएगी.