धमतरी:31 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने के बाद जिले के सभी नगरीय निकायों में पहली बार छूट के अलावा दुकानों को बाएं और दाएं सिस्टम में खुलने का नियम लागू किया गया है.इस नियम के तहत सोमवार को शहर की आधी दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक खुली रही. बाएं और दाएं दुकानें खोलने को लेकर कई व्यापारियों में दुविधा रही. कुछ व्यापारियों ने इस नियम को सही बताया तो वही कुछ व्यापारियों ने इसमें सुधार करने की अपील जिला प्रशासन से की है.
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने धमतरी में 31 मई तक लाॅकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान किराना,जनरल,कृषि केन्द्र,गैरेज,ऑटो पार्टस,फल जैसे दुकानों को सुबह 8 से 5 बजे तक खोलने की छूट दी है. इसके अलावा कपड़ा,ज्वेलरी,मोबाइल,चश्मा दुकान,स्टेशनरी जैसे दुकानों को बाएं-दाएं सिस्टम से खोलने आदेशित किया है.निगम प्रशासन के निर्धारित रूट के अनुसार सोमवार को बाएं तरफ की दुकानें खुली रही. सोमवार को इस नए नियम का पहला दिन था. एक तरफ की दुकानें खुली भी रही, लेकिन यह नियम बहुत से लोगों को समझ नहीं आया. लिहाजा शहर के कुछ हिस्सों में दोनों तरफ की दुकानें खुली नजर आई.