धमतरी: रेत भंडारण क्षेत्र में मारपीट को दौरान बीच-बचाव करने गए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और उसके पिता पर आपसी रंजिश के चलते कार्रवाई करना का केस सामने आया है. अब इस मामले में जिला पंचायत समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसके लिए बीजेपी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल, बीते दिनों रेत भंडारण क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अवैध वसूली को लेकर भंडारण क्षेत्र में काम कर रहे चपरासी और उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट किया जा रहा था. जिसे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धर्मेंद्र साहू औ उनके पिता नरेंद्र साहू बचाने गए थे. बीजेपी का कहना है कि इस मारपीट को बलवा का रूप देकर मारपीट के दौरान बचाने गए धर्मेंद्र साहू औ उनके पिता नरेंद्र साहू के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई है. बीजेपी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस सत्तापक्ष के दबाव में धर्मेंद्र साहू औ उनके पिता नरेंद्र साहू के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.