छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंडी से जब्त धान की चोरी, 150 कट्टा धान के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंडी से जब्त धान की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने जिस ट्रैक्टर चालक से धान जब्त कर मंडी में रखा था. उसी ड्राइवर ने धान चोरी की घटना को अंजाम दिया.

150 कट्टा धान के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2019, 9:30 PM IST

धमतरी: खाद्य विभाग की मंडी से धान की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने धान चोरी के आरोप में ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 150 कट्टा धान बरामद किया गया है.

150 कट्टा धान के साथ आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, धान के अवैध परिवहन और अवैध धान खरीदने वाले कोचियों को पकड़ने के लिए कृषि उपज मंडी अधिकारी, तहसीलदार और खाद्य अधिकारी की टीम जिले में मुस्तैद है. संयुक्त टीम 11 नवंबर को अर्जुनी के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान अजय साहू ट्रैक्टर में 150 कट्टा सांभा धान लेकर जा रहा था. टीम ने ट्रैक्टर को रोककर चालक से धान को लेकर पूछताछ किया. लेकिन चालक के पास ट्रैक्टर पर लोड धान के संबंध में किसी तरह का कोई भी दस्तावेज नही था. लिहाजा जांच टीम ने धान को जब्त कर श्यामतराई नवीन मंडी में रखा.

पुलिस के अनुसार मंडी में रखे जब्त धान को अजय साहू बिना इजाजत ट्रैक्टर के जरिए लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने आरोपी अजय साहू को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 150 कट्टा धान बरामद किया गया है. जब्त धान की कीमत 3 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details