छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मतदान दल रवाना - सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है

मतदान दल

By

Published : Apr 17, 2019, 3:40 PM IST

मतदान दल बूथ के लिए रवाना

धमतरी: छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही सभी पोलिंग पार्टियों को बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

पैरामिलिट्री फोर्स की लगी ड्यूटी
वोटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गई है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को मंगलवार को ही रवाना कर दिया गया है. कांकेर और महासमुंद लोकसभा के लिए बने स्ट्रांग रूम में सुबह से ही हलचल बनी हुई है.

कुल 747 मतदान केंद्र
4-4 जवानों के साथ हर एक दल को सुरक्षा मददेनजर मतदान केंद्रों तक भेजा गया है. बताया जा रहा है कि, जिले में तकरीबन 747 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें 268 मतदान केंद्र सामान्य हैं, वहीं 335 बूथ राजनैतिक संवेदनशील माना गया है. इसके आलावा 130 बूथ नक्सल प्रभावित होने की वजह से संवेदनशील माना गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके आलावा जिले में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 747 पीठासीन अधिकारी सहित 40 पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details