धमतरी: छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही सभी पोलिंग पार्टियों को बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
पैरामिलिट्री फोर्स की लगी ड्यूटी
वोटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गई है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को मंगलवार को ही रवाना कर दिया गया है. कांकेर और महासमुंद लोकसभा के लिए बने स्ट्रांग रूम में सुबह से ही हलचल बनी हुई है.