धमतरी:ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कतों का नया हल निकाला गया है. इसके लिए अब लाउडस्पीकर के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी. राज्य सरकार के फैसले के बाद जिले में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें इसके लिए जिले की चारों ब्लॉक से 30-30 स्कूलों का चयन भी कर लिया गया है. इन स्कूलों में 15 अगस्त के बाद से लाउडस्पीकर के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बच्चों का बचाव के साथ-साथ उनकी पढ़ाई हो सकेगी. शिक्षा विभाग का कहना है कि पंचायतों में इस ओर अच्छे संकेत मिल रहे हैं, वहीं जिले के टीचर भी इसके लिए तैयार हैं.
दरअसल कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद से शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों के नए सत्र की पढ़ाई कराना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती साबित हो रही है. ऑनलॉक 3 में भी सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने पर से प्रतिबंध नहीं हटाया है. ऐस में सरकार ने बच्चों को पढ़ाने के लिए एक नई कार्य योजना तैयार की है. योजना के तहत अब सभी ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे. ताकि बच्चों की पढ़ाई को दोबारा शुरू कराई जा सके. बता दें पढ़ाई राज्य गीत के साथ शुरू होगी.