धमतरी: देश में आए दिन महिलाओं और युवतियों के साथ अत्याचार और रेप जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इनमें से कुछ घटनाएं ऐसी भी हैं जिनसे पूरा देश दुखी हो चुका है. महिलाओं के साथ हो रहे इन्हीं घटनाओं को रोकने के मकसद से जिले की एक बिटिया ने नई तकनीक का ईजाद किया है. इस तकनीक की मदद से महिलाएं खुद की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा भी कर सकती हैं.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिवाइस दो डिवाइस को किया डिजाईन
स्थानीय स्कूल की एक छात्रा सिद्धि पांडे ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो ऐसे डिवाइस तैयार किए हैं, जिसकी मदद से महिलाएं अपनी सुरक्षा कर सकती हैं.
सिद्धि ने पहला डिवाइस एक हैंडबैग में लगाया गया है, जिसका बटन दबाने पर पुलिस की सायरन जैसी आवाज शुरू हो जाती है और इसके साथ ही इस डिवाइस में GPS भी कनेक्ट किया गया है, जिससे घरवाले या पुलिस तत्काल ट्रेस कर सकती है और अपराधियों को तत्काल पकड़ने में कामयाबी हासिल कर सकती है.
दूसरा डिवाइस जूते में फिट किया गया है. जूतों में लगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चालू करते ही जूते के बाहरी हिस्से में लगे डिजाइनर तारों में करंट जेनेरेट होता है, जिससे बदमाशों को झटके लग सकते हैं और वो महिलाओं को छोड़कर भाग जाएंगे.
जापान में करेगी दोनों डिवाइस का प्रदर्शन
इन दोनों डिवाइस का चयन इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत पहले जिला स्तर पर किया गया. इसके बाद सभी पड़ाव पार करने पर उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. सिद्धि अब इस डिवाइस का प्रदर्शन आने वाले दिनों में जापान में करेगी.
चयन होने की नहीं थी उम्मीद
छोटी सी सिद्धि बताती हैं कि, दिल्ली में हुए निर्भया कांड ने उन्हें झझकोर कर रख दिया था और तभी से उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डिवाइस तैयार करने की ठान ली थी. हालांकि उन्हें उम्मीद नहीं थी, कि उनके इस मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हो जाएगा, फिर भी उन्होंने कोशिश की और अब इस सफलता से बेहद खुश हैं.
परिवार और टीचर्स हैं खुश
पिता नीरज शर्मा के साथ पूरा परिवार अपनी बेटी की इस कामयाबी से खासे उत्साहित हैं. परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था कि, उनकी बेटी इस कामयाबी तक पहुंच पाएगी. वही स्कूल के टीचर भी सिद्धि की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
पढ़े:ETV भारत की खबर का असर, मातृछाया सदन होगा बच्चे का नया आशियाना
सभी लोगों को सीखने की जरूरत
वाकई अगर कुछ कर गुजरने की चाह हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें आसानी से पार हो जाती है. छोटी सी सिद्धि ने अपने दिमाग और हुनर से एक मिसाल कायम किया है, जिससे सभी लोगों को सीखने की जरूरत है.