धमतरी: छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले गांधी मैदान में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. कर्मचारियों की मांग है कि 'अभी जो 2300 मासिक मानदेय दिया जा रहा है उसे सम्मानजनक रूप से बढ़ाया जाए. ताकि परिवार का भरण पोषण कर सकें. 29 जिलों में सन् 2011 से हमलोग कार्य कर रहे हैं. छग के स्कूलों में 43301 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं.
सफाई कर्मचारियों की क्या है मांगें: सफाई कर्मचारी स्कूल प्रांगण की साफ सफाई, कक्षाओं की साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था, पालक रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना, मध्यान्ह भोजन चावल की व्यवस्था करना इन सारे कार्य को करते आ रहे हैं. इसके एवज में वर्तमान में मात्र 2300 रूपये मासिक मान देय प्रदान किया जाता है. वर्तमान समय में 2300 रूपये में किसी भी परिवार का भरण पोषण नहीं हो रहा है. बल्कि शोषण हो रहा है. परिवार को चलाना चुनौती बन गया है.'' स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की माने तो सरकार ने पिछली बार आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है.लेकिन साल बीतने के बाद भी उनकी हालत जस की तस है.