धमतरी:कुरूद के सहकारी समिति सिवनीकला में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. 22 डिसमिल जमीन पर 22 एकड़ की धान खरीदी की गई है. मृतक किसान साहेब कुटी सिवनीकला का रहने वाला था. धान की बिक्री उनकी मौत से पहले की गई है. सीमांकन के बाद इस मामले खुलासा हुआ है.
पढ़ें- डीएमएफ मद की राशि में हुई बंदरबांट, विधायक की शिकायत पर मंत्री अकबर ने दिए जांच के आदेश
धमतरी जिले के सिवनीकला सोसाइटी में किसानों की बैठक रखी गई थी. जिसमें सिवनीकला, बकली, रावणगुड़ा, परसवानी और गोबरा के किसान पहुंचकर सोसाइटी में हुए फर्जीवाड़े के बारे में चर्चा करते हुए आक्रोश जताया. सिवनीकला के किसान टकेश्वर चंद्राकर, सुशील साहू, विक्रम साहू, टेकराम साहू और नीलेश्वर साहू ने सोसाइटी में आवेदन पेश कर सिवनीकला के मननदास के नाम पर बिके धान का ब्योरा मांगा. सीमांकन के दौरान मननदास के नाम पर मात्र 22 डिसमिल जमीन ही होने की बात सामने आई है. लोगों ने जवाब मांगा है कि मननदास के नाम पर 22 एकड़ का धान कैसे खरीदा गया. पड़ताल करने पर फर्जीवाड़ा सोसाइटी से होना पाया गया है. इस फर्जीवाड़े में चपरासी से लेकर सहायक समिति प्रबंधक तक के शामिल होने की बात किसानों ने कही है.