धमतरी:शहर में बीते करीब एक माह में सट्टा कारोबार तेजी से बढ़ा है. पुराने खाईवाल और उनके एजेंट फिर से सक्रिय हो गए हैं, जिसकी वजह से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी इसने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के हर मोहल्ले में सट्टा के एजेंट सट्टा-पट्टी लिख रहे हैं. नतीजा रोजाना लाखों रूपए सट्टे के काले कारोबार में लग रहे है.
शहर में सट्टा के कारोबार पर तमाम कोशिशों के बावजूद भी इसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सका, इससे जुड़ा कानून बेहद लचर नजर आ रहा है. सट्टे के काले कारोबार में गिरफ्तारी के बाद आसानी से जमानत मिल जाती है, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि पुलिस की सख्तियों से सट्टा पर कई बार असरदार ढंग से नियंत्रण भी पाया गया है.